News

विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का बल्ला नहीं ले रहा रुकने का नाम, 16 दिन में जड़े 3 शतक और 2 फिफ्टी, हर कोई हैरान

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से भारतीय टीम उनके रिप्लेसमेंट के तलाश में थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी कोहली ने अहम पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अब टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिल गया है। इस खिलाड़ी ने पिछले 16 दिन में 3 शतक और 2 फिफ्टी जड़कर सनसनी मचा दी है। 

विराट कोहली के रिप्लेसमेंट ने मचाई तबाही 

Virat Kohli (4)

जहां एक तरफ टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, वहीं दूसरी तरफ भारत में युवा खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट कहे जाने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने बल्ले से बवाल काट दिया है। पिछले 16 दिनों में वह 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। अपनी इस धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और फैंस के दिलों में जगह बनाई।  

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किया तूफ़ानी प्रदर्शन 

दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शिरकत करने से पहले तिलक वर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गए थे। IND vs SA टी20 सीरीज के अंतिम दो मैच में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तीसरे मैच में 107 और चौथे मैच मे 120 रन बनाए। इस दौरान वह दोनों ही पारियों में नाबाद रहें। इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। बंगाल और बिहार के साथ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में वह अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। 

विराट कोहली की लेंगे जगह?

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया। इस क्रम पर विस्फोटक प्रदर्शन कर उन्होंने बवाल काट दिया। बता दें कि वह इससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। लेकिन इस दौरान वह किफायती नहीं रहे। लिहाजा, तिलक वर्मा को विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेसमेंट कर रूप में देखा जा रहा है। इसी के साथ बताते हुए चले कि उन्होंने 20 मैच की 19 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 616 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले बड़ी खबर, इस वजह से ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा? इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: RCB नहीं बल्कि ऑक्शन टेबल पर ही इस फ्रेंचाइजी ने तैयार की सबसे बड़ी फ्लॉप टीम, ट्रॉफी तो दूर IPL 2025 में एक मैच भी जीतना होगा मुश्किल

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button