News

रहाणे-उथप्पा की तरह अब इस फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी का करियर बचाएंगे एमएस धोनी, 1.20 करोड़ में खरीदकर किया एहसान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम दुनिया के महानतम कप्तानों की सूची में शुमार है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब डंका बजता था। आईपीएल में भी बतौर कप्तान वह सफल रहे हैं। उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार चैंपियन बनने में कामयाब रही।

इस दौरान एमएस धोनी ने कई खिलाड़ियों का बिगड़ता हुआ करियर भी संवारा है। अजिंक्य रहाणे और पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी इनमें से एक हैं। सीएसके से जुड़ने के बाद इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया। ऐसा ही कुछ अब 33 वर्षीय क्रिकेटर के साथ होता नजर आ रहा है। 

इस खिलाड़ी का करियर संवारेंगे एमएस धोनी!

CSK 43 साल के MS Dhoni को अनकैप्ड प्लेयर रूप में किया रिटेन

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट जगत को कई धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत तमाम धुरंधरों ने उनकी कप्तानी में अपने करियर का आगाज किया है। आईपीएल के मंच पर भी माही खिलाड़ियों का प्रदर्शन निखारने में कामयाब हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथ खेलकर क्रिकेटरों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जिसकी मदद से वे अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बना पाते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अजिंक्य रहाणे और रॉबिन उथप्पा है। आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में बहुत सुधार हुआ था। 

टीम में नहीं मिल रहा है जगह 

वहीं, अब एमएस धोनी (MS Dhoni) लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे 33 वर्षीय ऑलराउंडर विजय शंकर का करियर भी संवार सकते हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए की रकम देकर टीम में शामिल किया था। पिछले सीजन वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन इस दौरान वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। सात मुकाबलों की सात पारियों में उनके बल्ले से महज 83 रन निकले, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। 

टीम में होगी वापसी!

गौरतलब है कि विजय शंकर को टीम इंडिया से बाहर हुए कई साल हो गए हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच जून 2019 में खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, अब अगर वह एमएस धोनी के नेतृत्व में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल होते हैं तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है। उन्हें हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिल सकता है। इसी के साथ बताते हुए चले कि विजय शंकर ने 12 वनडे मैच में 233 रन बनाए और चार विकेट झटकी। 9 टी20 में उनके नाम 101 रन और 5 विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन खत्म होते ही CSK ने किया अपने नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, धोनी ने खुद को नहीं बल्कि इन 2 को दी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद बांग्लादेश और इंग्लैंड से टी20 सीरीज में भिड़ेगा भारत, इन 15 खिलाड़ियों का चयन, 6 सीनियर्स की वापसी

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button