News

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन ना जाने कैसे नीता अंबानी ने ऑक्शन में 9 करोड़ से ज्यादा रूपये देकर खरीद लिया

Nita Ambani : नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन में बहुत ही समझदारी से खरीदारी की। उन्होंने उन्हीं खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया, जिन्हें वे अपने साथ शामिल करना चाहते थे। लेकिन समझदारी से खरीदारी करने के बावजूद टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ छोड़ दिया है, जो काफी अनफिट है।

खास बात यह है कि टीम ने इस अनफिट खिलाड़ी को छोटी रकम में नहीं बल्कि 9 करोड़ 25 लाख की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा है। लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि यह खिलाड़ी चोट के कारण मैच मिस कर जाता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Nita Ambani ने खरीदा अनफिट खिलाड़ी

इस अंडर-19 स्टार को Deepak Chahar की जगह लेते देखना चाहते हैं इरफान पठान, खुद बताई वजह

मालूम हो कि नीता अंबानी (Nita Ambani) की मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मेगा एक्शन में दीपक चाहर को 9 करोड़ 25 लाख की कीमत पर खरीदा था। अगर प्रदर्शन के लिहाज से देखा जाए, तो यह मुंबई के लिए सबसे अच्छी खरीदारी है। क्योंकि दीपक एक अच्छे गेंदबाज हैं, जो पावर प्ले में विकेट लेने में माहिर हैं। लेकिन फिटनेस के आधार पर दीपक ने काफी निराश किया है। वे पहले चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे।  चेन्नई ने पिछले साल भी पूरा मैच नहीं खेला था।  इसकी वजह उनकी चोट थी। 

दीपक पिछले सीजन में सिर्फ आठ मैच ही खेल पाए 

 इतना ही नहीं वे आईपीएल 2023 में भी पूरा मैच नहीं खेल पाए।  वे सिर्फ 10 मैचों में ही उपलब्ध रहे।  इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी गया पूरा सीजन नहीं खेला,  जिससे पता चलता है कि वे पिछले तीन सालों से अनफिट हैं।  आपको बता दें कि दीपक इसी वजह से ही टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए।  भारतीय टीम ने उन्हें कई मौके दिए। लेकिन चोटों की वजह से वे अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहे।  आईपीएल 25 में नीता अंबानी (Nita Ambani)के लिए यह एकमात्र बुरी खबर हो सकती है

चोट के कारण पूरा सीजन मिस किया

अगर दीपक चाहर के पिछले तीन सीजन में गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले सीजन में उन्होंने आठ मैचों में पांच विकेट लिए थे, जिसमें उन्होंने 8 की इकॉनमी से विकेट लिए थे, जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 मैच खेले और 13 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 8 की इकॉनमी से विकेट लिए। चोट के कारण वे पिछले सीजन में मिस कर गए थे, जिसके कारण वे एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

 

ये भी पढिए: हायब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

    

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button