Entertainment

‘मरून कलर सड़िया…’ निरहुआ-आम्रपाली दुबे की जोड़ी का हंगामा, भोजपुरी गाना यूट्यूब पर 218 मिलियन पार

Nirahua- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
निरहुआ के भोजपुरी गाने का छाया है जादू

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक बन चुकी है और इन दिनों इस सुपरहिट जोड़ी का एक गाना भी यूट्यूब पर गर्दा काट रहा है। इस गाने का क्रेज है कि फैंस के बीच कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी के साथ इस गाने ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। यहां निरहुआ और आम्रपाली दुबे के हिट भोजपुरी सॉन्ग ‘मरून कलर सड़िया’ की चर्चा हो रही है, जो भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का है। इस गाने में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे के सिंपल अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है।

यूट्यूब पर 218 मिलियन व्यूज

अपने इस गाने के साथ निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को भी पछाड़ दिया है। निरहुआ की मानें तो इंस्टाग्राम पर पहली बार ऐसा कोई रिकॉर्ड बना है। निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फसल फिल्म के सॉन्ग ‘मरुन कलर सड़िया’ 216 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अब ये आंकड़ा 2018 मिलियन पहुंच गया है।

इंस्टाग्राम पर बने 11 मिलियन से भी ज्यादा रील

अपने पोस्ट के साथ निरहुआ ने मरून कलर सड़िया के 218 मिलियन व्यूज क्रॉस करने पर खुशी जाहिर की और फैंस के साथ इसका जश्न भी मनाया। इसके साथ ही बताया है कि ये पहला भोजपुरी गाना है, जिस पर 11 मिलियन से भी ज्यादा रील्स बनाई गई हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-  “भोजपुरी में पहली बार Crossed 11M REELS।” ये अपने आप में एक बड़ी सफलता है।

मरून कलर सड़िया का कायम है जलवा

बता दें, भोजपुरी गाना ‘मरून कलर सड़िया’ यू्ट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा अपलोड किया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर 12 मार्च को शेयर किया गया था, जो अब भी यूट्यूब पर अक्सर छाया रहता है। इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा है और इसका म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है। वहीं इसे गाया है कल्पना और नीलकमल सिंह ने।

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button