भारत में बैठे-बैठे इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर को दिखा दिया आईना, 57 गेंदों में ठोके 130 रन, जड़े 11 चौके-10 छक्के
Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के कुछ बल्लेबाजों के पिछले कुछ साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। तीनों ही फॉर्मेट में ये खिलाड़ी फॉर्म से जूझते दिखाई दिए। जिसके चलते भारतीय टीम के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इनमें से कुछ प्लेयर्स को टीम से बाहर ही रखा। लेकिन इसी बीच एक क्रिकेटर ने घरेलू टूर्नामेंट में तूफानी पारी खेलकर ना सिर्फ गौतम गंभीर को आइना दिखाया है बल्कि टीम इंडिया में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः संजू सैमसन बने कप्तान, तो तिलक वर्मा उपकप्तान, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
फॉर्म में लौटा ये भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन इस टेस्ट के बीच गौतम गंभीर (Shreyas Iyer) के लाडले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने भारतीय धरती पर घरेलू टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़कर चयनकर्ताओं को मुहतोड़ जवाब दे दिया है।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जड़ा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) में मुंबई के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 130 रन बनाए। इसमें 10 छक्के और 11 चौके शामिल रहे।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.07 का रहा। अय्यर की ये पारी उस समय आई है जब आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का बिगुल बजने में कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है। इतना ही नहीं इस पारी के साथ उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी आईना दिखा दिया है, जो उन्हें टीम इंडिया में लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे श्रेयस अय्यर
अय्यर की बात करें तो वह पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं थे। दलीप ट्रॉफी में, उन्होंने छह पारियों में दो अर्धशतक और दो शून्य के साथ सिर्फ 154 रन बनाए। ईरानी कप (Irani Cup) में, मुंबई के लिए खेलते हुए, अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लेकिन रणजी ट्रॉफी की शुरुआत के साथ ही इस बल्लेबाज का रंग ही बदल गया है। अय्यर पिछली चार पारियों में 1 दोहरा शतक और 2 शतक जड़ने के साथ 522 रन बना चुके हैं। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी भी ठोक दी है।
यह भी पढ़ेंः