बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गए ये 2 खिलाड़ी, प्रैक्टिस मुकाबले में भी नहीं किया गया शामिल
Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा एंड कंपनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया में डेरा डाले हुए है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है. उससे पहले भारतीय टीम ने तैयारी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम प्राइम मिनिस्टर-XI के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला. इस मुकाबले में रोहित शर्मा समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लेकिन, इस प्रैक्टिस मैच में 2 खिलाड़ियों को भारतीय एकादश का हिस्सा नहीं बनाया. इससे एक बात स्पष्ट हो गई है कि ये 2 खिलाड़ी सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गए हैं?
इन 2 खिलाड़ियों का अभ्यास मैच से भी कटा पत्ता
भारत की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में भी रोहित शर्मा ने अपने इस अभियान को जारी रखा. माना जा रहा है जिन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था. उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलते हुए देखा जा सकता है.
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 खिलाड़ियों को अभ्यास मैच में भी खिलाने लायक नहीं समझा गया. इस लिस्ट में टेस्ट में 600 विकेट चटका चुके आर अश्विन का नाम शामिल है. जबकि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी दर्ज है. टीम मैनेजमेंट ने इस फैसले से अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि ये दोनों खिलाड़ी एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे. यहां तक कि इन्हें शायद ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बचे हुए मुकाबलों में भी शामिल किया जाए।
Border Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में भी नहीं मिला मौका
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें बाहर किए जाने के बाद फैंस ने हैरानी जाहिर की थी. क्योंकि अश्विन टीम इंडिया के सबसे सीनियर गेंदबाजों में से एक हैं. वहीं रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद माना जा रहा था सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
लेकिन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने देवदत्त पडिक्कल पर विश्वास जताया. वहीं ये दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए. अब अभ्यास मैच से भी इन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. जिसके बाद तो ये बात स्पष्ट हो गई है कि ये ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गए हैं.
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, 7 खूंखार ऑलराउंडर्स को एक साथ मौका
यह भी पढ़े: हो गया फैसला, 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि इस भारतीय दिग्गज को KKR ने बनाया कप्तान