News

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच आर अश्विन का करियर खत्म? वाशिंगटन सुंदर नहीं, 26 साल का ये ऑल राउंडर जल्द करने वाला है रिप्लेस

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जिन्होंने अपनी गूढ़ गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कई महारिकॉर्ड दर्ज हैं। अपने इस प्रदर्शन के बूते उन्होंने खूब को असीमित ओवर के क्रिकेट में टीम इंडिया का स्तम्भ साबित किया है। लेकिन अब बढ़ती उम्र के कारण उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं लगता। ऐसे में आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की जगह ले सकता है….

रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी 

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट में जो योगदान दिया है वह अविस्मरणीय है। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बूते टीम इंडिया ने कई शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की उम्र 38 वर्ष है। इसके चलते वह टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए संन्यास का फैसला ले सकते हैं। ऐसे में फैंस के दिलों में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि टेस्ट टीम में उनकी जगह कौन लेगा? फिलहाल युवा खिलाड़ी तनुश कोटियन को इसका दावेदार माना जा रहा है।

घरेलू क्रिकेट मचाया है धमाल 

तनुष कोटियान रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की तरह दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है। साल 2018 में अपने डोमेस्टिक करियर का आगाज करने वाला यह 26 वर्षीय खिलाड़ी न केवल गेंदबाजी में माहिर हैं, बल्कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करके भी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं। उनके पास ऑफ स्पिन में गुगली और फ्लाइट का मिश्रण है, जिससे बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना बिल्कुल आसान नहीं होता है। 

डेब्यू का मिलेगा मौका 

अगर तनुष कोटियान के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 35 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की 47 पारियों में 1525 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 41.21 का रहा। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 101 विकेट लगी। 19 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 20 विकेट और 90 रन दर्ज हैं। 27 टी20 मैच की 11 पारियों में वह 87 रन बनाने में सफल रहे। गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 28 विकेट लगी। 

यह भी पढ़ें: RCB नहीं बल्कि ऑक्शन टेबल पर ही इस फ्रेंचाइजी ने तैयार की सबसे बड़ी फ्लॉप टीम, ट्रॉफी तो दूर IPL 2025 में एक मैच भी जीतना होगा मुश्किल

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W.. 7 करोड़ देकर जिसे ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने सबसे छीना, उसने दिखाया हुनर, मात्र 13 रन देकर झटके 7 विकेट

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button