News

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, 600 विकेट लेने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) की धमाकेदार शुरुआत की है। पर्थ में पहला मैच मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारू टीम को 295 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अब भारतीय खिलाड़ी दूसरे मैच की तैयारियों में जुट गए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास

 इन 3 सीनियर खिलाड़ियों की Team India से हो सकती है छुट्टी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम को दी गई है। पर्थ टेस्ट अपने नाम करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें इस मैच पर टिकी होगी। लेकिन इससे पहले 34 वर्षीय खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से रिटायर होने का फैसला कर लिया है। सोशल मीडिया की जरिए उन्होंने क्रिकेट फैंस को इसकी जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट जारी कर अपने संन्यास के बारे में बताया। हालांकि, वह विदेशी लीग में खेलने का विकल्प खुला रखा है। उन्होंने लिखा,

“अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है। मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए, प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को, भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे पदार्पण करने का मेरा सपने पूरा करने के लिए बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं।”

वर्ल्ड कप टीम का रह चुके हैं हिस्सा 

गौरतलब है कि सिद्धार्थ कौल अंडर-19 विश्व कप 2008 विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें उन्होंने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। बता दें कि सिद्धार्थ कौल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 297 विकेट झटकी है। लिस्ट ए में उनके नाम 199 रन दर्ज हैं। 145 टी20 मैच में उनके हाथ 182 विकेट लगी। बात की जाए आईपीएल की तो 55 मैच में वह 58 विकेट लेने में सफल रहे। 

यह भी पढ़ें: फिल सॉल्ट या टिम डेविड नहीं, IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाएगा भारत का ये छुपा रुस्तम, अपने दम पर जिता चुका है ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: RCB नहीं बल्कि ऑक्शन टेबल पर ही इस फ्रेंचाइजी ने तैयार की सबसे बड़ी फ्लॉप टीम, ट्रॉफी तो दूर IPL 2025 में एक मैच भी जीतना होगा मुश्किल

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button