Entertainment

‘बस कर पगली…’ कम नहीं हो रहा खेसारी लाल के इस भोजपुरी गाने का क्रेज, मेघा शाह बरपा रहीं कहर

Khesari Lal Yadav- India TV Hindi

Image Source : YOUTUBE
खेसारी लाल यादव का गाना मचा रहा तहलका।

भोजपुरी सिंगर, एक्टर और ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई भोजपुरी गाना यूट्यूब पर छाया ही रहता है। इन दिनों उनका एक और गाना यूट्यूब पर गर्दा काट रहा है। इन दिनों खेसारी लाल यादव का गाना एक पुराना गाना है, जो फिर से चर्चा में आ गया है। इस गाने के बोल हैं’बस कर पगली’, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ मेघा शाह की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। खेसारी लाल यादव का ये गाना 2021 में रिलीज हुआ था और तब रिलीज के पहले दिन ही इसने 35 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिये थे।

280 मिलियन व्यूज के पार हुआ गाना

अब एक बार फिर खेसारी लाल यादव का ये गाना यूट्यूब पर चर्चा में आ गया है। गाने को यूट्यूब पर 280 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने में जहां खेसारी लाल हमेशा की तरह अपने कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं मेघा शाह अपने बोल्ड अंदाज से पारा बढ़ा रही हैं। खेसारी लाल यादव के फैंस के बीच इस गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है।

खेसारी लाल-शिल्पी राज ने गाया है गाना

‘बस कर पगली’  गाने को SRK MUSIC यूट्यूब चैनल पर 23 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था और तब से लेकर अब तक इसे 280 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने की बात करें तो इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और आवाज दी है भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने। गाने का संगीत दिया है आर्या शर्मा ने और इस गाने के प्रोड्यूसर शरमीला रौशन सिंह हैं।

फैंस को पसंद आया बस कर पगली

वैसे तो खेसारी लाल यादव का हर गाना ही जानदार होता है, लेकिन उनके इस गाने को लेकर फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिला था। खेसारी लाल के हर गाने की तरह इस गाने को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसी का नतीजा है कि अब ये उनके सबसे ज्यादा सफल गानों में से एक बन चुका है।

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button