Entertainment

पिता धर्मेंद्र से ही सीखा है बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ का डांस? खुद वीडियो पोस्ट कर किया खुलासा

Bobby Deol - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
बॉबी देओल

बॉबी देओल अपनी फिल्म एनिमल के बाद एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में छा गए थे। इस फिल्म में बॉबी देओल का किरदार भले ही छोटा लेकिन दमदार था। फिल्म के एक गाने जमाल कुडु में बॉबी देओल ने सिर पर शराब का ग्लास रखकर डांस किया था। ये डांस खूब पॉपुलर हुआ था और लोगों ने इसकी खूब कॉपी की है। अब बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें धर्मेंद्र सिर पर शराब की बोतल रखकर नाचते दिख रहे हैं।

धर्मेंद्र के इस वीडियो को देख फैन्स ने कहा कि धर्मेंद्र ने भी अपने समय पर खूब जमाल कुडु डांस किया है। धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया जिसमें हम बॉबी देओल को अपना पॉपुलर जमाल कुडु डांस स्टेप करते हुए देख सकते हैं। लेकिन हैरानी तब हुई जब धर्मेंद्र को दशकों पहले अपनी जवानी के दिनों में अपनी किसी फिल्म में यही स्टेप्स करते हुए देखा गया। अभिनेता ने इसे कैप्शन दिया, ‘दोस्तों, आप सभी को प्यार।’

रेखा की भी ऐसी ही क्लिप हुई थी वायरल

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें रेखा अपनी 1988 की फिल्म ‘बीवी है तो ऐसी’ के गाने बॉबी के डांस पर थिरकती नजर आ रही थीं। इंटरनेट पर हंगामा मच गया और कमेंट सेक्शन में फैन्स ने तारीफों के पुल बांध दिए। एक फैन ने 1988 की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ के एक गाने में रेखा के डांस का वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अपने सिर पर गिलास रखती हैं और लोकप्रिय ‘जमाल कुडू’ स्टेप करती हैं। प्रशंसक ने इसे कैप्शन दिया, ‘रेखा 1988 का जमाल कुडू डांस स्टेप कर रही हैं।’ एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘उसने यह सब कूल होने से पहले किया।’ 

बॉबी देओल के करियर को मिला था दम

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म एनिमल बहुत बड़ी हिट रही थी। स्क्रीन पर सीमित समय होने के बावजूद बॉबी देओल ने अबरार हक के रूप में अपनी भूमिका से बड़ा प्रभाव डाला। प्रशंसकों को अबरार का एंट्री गाना बहुत पसंद आया, जो ऑनलाइन सनसनी बन गया। संगीतकार हर्षवर्द्धन रामेश्वर ने ट्रैक के लिए पारंपरिक ईरानी संगीत को आधुनिक तत्वों के साथ मिश्रित किया, जिसमें बच्चों के गायक मंडल और महिला गायक शामिल थे। जमाल कुडु मूल रूप से ईरान से आते हैं और प्यार और लालसा के बारे में बात करते हैं।

Latest Bollywood News

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button