News

पर्थ टेस्ट से 24 घंटे पहले बुरी खबर, यशस्वी जायसवाल इस वजह से अचानक हुए बाहर, 27 शतक जड़ने वाला करेगा ओपन

Yashasvi Jaiswal: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय खिलाड़ियों को इंजरी से जूझना पड़ा है। बीते कुछ दिनों में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आई है। इस बीच यशस्वी जायसवाल के भी इंजर्ड होने की खबर मिली है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि शुभमन गिल के बाद उनका भी पर्थ टेस्ट मैच से पत्ता कट गया है। कप्तान जसप्रीत बुमराह उनकी (Yashasvi Jaiswal) जगह 27 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।  

यशस्वी जायसवाल हुए पर्थ से बाहर!

Yashasvi Jaiswal

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया ने खूब पसीना बहाया है। 9 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम ने नेट्स में जमकर अभ्यास कर खुद को सीरीज के लिए तैयार किया। हालांकि, इस बीच खिलाड़ियों को चोटों का भी सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर बल्लेबाजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा है। जहां एक तरफ शुभमन गिल अंगूठे पर फ्रैक्चर होने की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं, तो वहीं अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी सभी की टेंशन बढ़ा दिया है। प्रैक्टिस करते समय उनकी गर्दन पर चोट आ गई। 

27 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मौका 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के इंजरी को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं मिला है, लेकिन अगर वह पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकती है। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी कर दर्शकों को प्रभावित किया। हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और दिलीप ट्रॉफी में वह शानदार लय में नजर आए थे, जिसके चलते उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा बनाया गया। 2013 में डोमेस्टिक क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाला ये खिलाड़ी प्रथम श्रेणी में 27 शतक जड़ चुका है। 

भारत के लिए साबित हो सकता है फायदे का सौदा 

101 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की 173 पारियों में अभिमन्यु ईश्वरन ने 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 29 अर्धशतक भी शामिल है। इस दौरान उनका औसत 48.87 के करीब का रहा। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन से ओपनिंग करवाना का फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हो सकता है। असीमित ओवर के क्रिकेट में उनका बल्ला खूब गरजता है। केएल राहुल के साथ मिलकर वह भारत को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में चमक गया हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा दुश्मन, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए खेली 159 रन की तूफानी पारी

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4….. ऑस्ट्रेलिया में इस भारतीय बल्लेबाज ने किया करिश्मा, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा 241 रन का दोहरा शतक

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button