न्यूज़ीलैंड से क्लीन स्वीप का बदला लेने के लिए तैयार टीम इंडिया, अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम में 7 विकेटकीपर को दी एंट्री?
Team India: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक का सामना करना पड़ा था. भारत की अपने घर में लंबे समय के बाद हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की काफी मजाक उड़ाई गई थी. लेकिन, न्यूजीलैंड के जनवरी में फिर भारतीय दौरे पर आना है.
जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें विकेटकीपर्स की टोली को इस सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं कि इस दौरे पर किन प्लेयर्स को मिल शामिल किया जा सकता है.
Team India टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से लेगी बदला!
भारत को इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक का सामना करना पड़ा था. वहीं फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक साल 2026 में न्यूजीलैंड के एक बार फिर भारत का दौरा करना है. इस दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
जिसमें भारत की और से सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. वह इस प्रारूप में भारत के लिए लगातार लीड कर रहे हैं. ऐसे में सूर्या एंड कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला इस टी20 सीरीज में सूत समेत वसूल किया जाए.
इन 7 विकेटकीपर्स को स्क्वाड में मिल सकती है जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की की टी20 सीरीज में कई विकेटकीपर की वापसी हो सकती है जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. इस लिस्ट में केएल राहुल और ईशान किशन का नाम हो सकता है. मुख्य चयनकर्ता टी20 विश्व कप 2026 से पहले इन दोनों सीनियर्स खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर फॉर्म में लौटने का चांस दें सकते हैं.
इसके अलावा ऋषभ पंत तो भारत की टीम का हिस्सा रहने वाले हैं. भले ही उनसे कीपिंग ना कराई जाए, लेकिन, पंत हमेशा मुख्य किरदार में ही रहेंगे. बैकअप के तौर पर उबरते विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और जितेश शर्मा को भी स्क्वाड में देखा जा सकता है. इन तीनों युवा बल्लेबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल संजू सैमसन, जितेश शर्मा, केएस भरत, आर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर