टेंबा बवूमा का शतक, फिर PBKS से जुड़े गेंदबाज ने ली 11 विकेट, अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से चटाई धूल
डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम श्रीलंका (SA vs SL) को रौंदने में कामयाब हुई। 27 नवंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में प्रोटियाज़ खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि गलत साबित हुआ।
अफ्रीका टीम की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी महज 42 रनों पर ध्वस्त हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी 366 रन बनाकर घोषित की और 516 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। ऐसे में श्रीलंका 282 रन बनाने में सफल रही, जिसके चलते उसको 233 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा।
तेम्बा बवूमा का ने जड़ा अर्धशतक
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका (SA vs SL) को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम (9) और टोनी डीज़ॉर्ज़ी (4) सस्ते में आउट हो गए। इन दोनों के बीच 14 रन की साझेदारी हुई। धाकड़ अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का भी बल्ला खामोश रहा और वह 16 रन बनाने में सफल रहे। डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, वियान मुल्डर और जेराल्ड कट्ज़ी दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
जहां एक छोर पर टीम के विकीट गिरने का सिलसिला जारी था तो वहीं दूसरी ओर तेम्बा बवूमा ने पारी को संभाले रखा। श्रीलंकाई गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अर्धशतक लगाया। अफ्रीकी कप्तान ने 117 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से असिता फ़र्नांडो और लाहीरु कुमारा ने तीन-तीन विकेट झटकी। प्रभात सूर्यकुमार और विश्वा फर्नांडो के हाथ दो-दो विकेट लगी।
42 रन पर ध्वस्त हुई श्रीलंका की पारी
श्रीलंका (SA vs SL) की पहली पारी 13.5 ओवर में 42 रनों पर ध्वस्त हो गई। कोई भी खिलाड़ी 20 रन तक नहीं बना सका। तेज गेंदबाज मार्को यानसन बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे और 6.5 में सात सफलताएं हासिल की। कामिंडु मेंडिस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने में खिलाड़ी रहे। उनके बल्ले से 20 गेंदों में 13 रन निकले।
दिनेश चांदीमल, कुसल मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्वा फर्नांडो और आसिता फर्नांडो खाता खिलने में नाकामयाब रहे। पथुम निसंका ने 3 रन, दिमुत करुणारत्ने ने 2 रन, एंजलो मैथ्यूज ने 1 रन, कप्तान धनंजय डीसिल्वा ने 7 रन और लाहीरु कुमारा ने 10 रन बनाए। मार्को यानसन के अलावा जेराल्ड कट्ज़ी ने 2 और कगिसो रबाड़ा ने एक विकेट झटकी।
तेम्बा बवूमा-ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने मचाई तबाही
दक्षिण अफ्रीका (SA vs SL) के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। तेम्बा बवूमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की खटिया खडी कर दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाते हुए टीम को बड़ी बढ़त हासिल की करने में सहायता की। इस बीच सलामी बल्लेबाज टोनी डीज़ॉर्ज़ी (17) और एडन मार्करम (47) टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल हुए।
इन दोनों के बीच पहले विकेट की लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। ट्रिस्टन स्टब्स ने 122 रन और तेम्बा बवूमा ने 113 रन बनाए। वियान मुल्डर 15 रन बनाकर आउट हुए। डेविड बेडिंघम 21 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट निकाली। आसिता फर्नांडो ने एक विकेट झटका।
दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी बड़ी जीत
516 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई श्रीलंका टीम (SA vs SL) की पारी 282 रनों पर ही सिमट गई। दिनेश चांदीमल और धनंजय डीसिल्वा ने अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाने की कोशीश की। लेकिन इन दोनों की पारी भी श्रीलंकाई टीम की लाज नहीं बचा सही। दिनेश चांदीमल ने 83 रन आउट धनंजय डीसिल्वा ने 59 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 48 रनों की जुझारू पारी खेली।
पथुम निसंका ने 23 रन, एंजलो मैथ्यूज ने 25 रन, कामिंडु मेंडिस ने 10 रन का योगदान दिया। दिमुत करुणारत्ने 4 रन बनाकर आउट हुए। प्रभात और विश्वा फर्नांडो के बल्ले से 1-1 रन निकले। लाहीरु कुमारा पांच रन पर नाबाद रहे। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा सफलताएं मार्को यानसन ने हासिल की। उन्होंने चार विकेट झटकी कगिसो रबाड़ा, जेराल्ड कट्ज़ी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट ली।
यह भी पढ़ें: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी होनी तय! भारतीय टीम में 1-2 नहीं 6 स्पिनर की एंट्री, ऐसी है 18 सदस्यीय टीम