News

जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, संजू-यशस्वी की एंट्री, तो ये 3 सीनियर हुए बाहर

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस साल की आखिरी सीरीज खेल रही है। इसके बाद साल 2025 में टीम इंडिया पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी और इंग्लिश टीम इसके लिए भारत के दौरे पर आ रही है।

इंग्लैंड के इस दौरे पर 3 वन-डे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। 3 मैचों की वन-डे सीरीज के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल की एंट्री हो सकती है तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों की टीम (Team India) से छुट्टी होती भी नजर आ रही है। तो चलिए जातने हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4… हर्षल पटेल ने कर दिया हार्दिक पंड्या वाला काम, पहले ठोके 83 रन, फिर आधी टीम को किया OUT

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वन-डे मैचों की सीरीज

साल 2025 फरवरी के महीने में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी खेला जाएगा तो वहीं आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) काफी लंबे समय के बाद वन-डे सीरीज खेलने जा रही है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की एंट्री होगी तो वहीं कई दिग्गजों को बाहर ही रखा जाएगा। 

संजू-यशस्वी की होगी वन-डे टीम में एंट्री

Team India

संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल का टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। संजू सैमसन ने बीते कुछ समय में टी20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। तो वहीं जयसवाल साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। हाल ही में पर्थ के मैच में भी उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था। 

3 सीनियर खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वन-डे सीरीज के लिए तीन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके। ये तीनों टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहने वाले हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया:

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा

यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

 

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button