चीटिंग का लगा आरोप, तलाक के बाद एक्ट्रेस को मिला था 2 दिन का अल्टीमेटम, जानें क्या है पूरा माजरा
इंटरनेट सेलिब्रिटी, कॉमेडियन, एक्ट्रेस और यूट्यूबर बन लोगों का दिल जीत चुकी कुशा कपिला ने बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में फिल्म Thank You for Coming से डेब्यू किया था। इसके बाद वह शिल्पा शेट्टी के साथ ‘सुखी’ में नजर आईं। हाल ही में उन्हें क्लीन कॉमेडियन आशीष सोलंकी के शो ‘प्रिटी गुड रोस्ट’ में देखा गया था जहां समय रैना ने तलाक के बाद उनके ट्रांसफॉर्मेशन और फैशन सेंस को लेकर बुरी तरह से रोस्ट किया था, जिसके बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर बिल्ली मौसी के नाम से मशहूर इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने एक नया खुलासा किया है।
एक्ट्रेस ने मजबूर में किया तलाक का ऐलान
फैशन इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनी कुशा कपिला ने हाल ही में मोमेंट ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट के दौरान हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उन्हें 2023 में जोरावर अहलूवालिया के साथ तलाक की घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था क्योंकि एक न्यूज एजेंसी को इसके बारे में पता चला गया और उन्होंने उन्हें इस बारे में बताने क लिए अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद वह घबरा गई थी। कुशा ने एक सेगमेंट के दौरान बताया, ‘हमें तलाक की खबर इसलिए देनी पड़ी क्योंकि एक समाचार प्रकाशन ने हमें का कि अगर आप दो दिन में इस बारे में लोगों को नहीं बताएगी तो हम तीसरे दिन खुद ये सच सबको बता देंगे।’
तलाक के बाद एक्ट्रेस पर लगा चीटिंग का आरोप
कुशा कपिला ने आगे कहा कि सब कुछ छुपा के रखने की कोशिश के बावजूद, किसी ने उन्हें कोर्ट में देख लिया और खबर लीक कर दी होगी। कुशा और जोरावर ने 2 अक्टूबर, 2023 को तलाक की घोषणा करते हुए कहा कि वे जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘हमने जो प्यार एक-दूसरे के साथ शेयर किया है, वह हमारे लिए सब कुछ है, लेकिन दुख की बात है कि हम अब सात नहीं है। हमारा तलाक हो गया है।’ बता दें कि एक्ट्रेस के तलाक की खबर सामने आने के बाद उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया और उनपर चीटिंग करने के आरोप भी लगाए थे।
कुशा कपिला को किया ट्रोल
तलाक की घोषणा के बाद, कुशा को बहुत नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और पति से अलग होने के बाद में लोगों ने उनपर आरोप लगाया कि वह जोरावर से ज्यादा कमाती है और फेमस है इसलिए उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया। हालांकि, जोरावर ने ट्रोल्स की इन बातों निंदा की और कुशा का बचाव करते हुए कहा, ‘कुशा पर ऑनलाइन घिनौने कमेंट देख मुझे दुख हो रहा है। कुशा के चरित्र पर सवाल उठाने वाले कोई और नहीं उनके और मेरे फैंस हैं जो कि मेरे लिए शर्मनाक है। ये सब न करें।’