घर का शेर, विदेश में ढेर, इस भारतीय बल्लेबाज को सिर्फ खेलना चाहिए रणजी, नहीं है टेस्ट क्रिकेट के लायक
Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के शुरु होते ही भारतीय बल्लेबाज सवालों के घेरे में आने शुरु हो गए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर केएल राहुल (KL Rahul) तक, टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का टेस्ट क्रिकेट में निराशानजक प्रदर्शन जारी है। जिसके चलते कंगारूओं के सामने भारतीय टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत का एक बल्लेबाज तो ऐसा रहा, जो पर्थ की पिच पर 8 गेंदों से ज्यादा नहीं खेल पाया और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गया। जिसके बाद इस बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने की सलाह दी जाने लगी है।
यह भी पढ़ेंः केएल राहुल के 26 रन देखकर गौतम गंभीर ने बनाया मन, अब अगले 4 मैचों में करेंगे ओपन, इस नंबर पर खेलेंग रोहित
सवालों के घेरे में आए यशस्वी जायसवाल
भारतीय सरजमीं पर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हुए। जायसवाल ने जिन 8 गेंदों का सामना किया, उतने में ही विदेशी पिच पर उनकी बल्लेबाजी की पोल खुल गई। हालांकि उनके लिए ये पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था, लेकिन तेज औऱ उछाल भरी पिच पर वह बेबस दिखे। उन्होंने एक साधारण सा शॉट खेला। जिसके चलते वह गली में कैच थमा बैठे।
विदेश में ढेर हुआ घर का शेर
ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरु होने से पहले हर किसी की नजर जायसवाल पर थी क्योंकि सभी को उनसे काफी उम्मीदें थी। घर में खेलते हुए वह खुद को साबित कर चुके हैं। 2024 में भारतीय सजमीं पर खेलते हुए जायसवाल ने 10 मैचों में 60.61 की औसत से 1091 रन बनाए हैं। लेकिन विदेश की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट में 39.50 की औसत से 316 रन बनाए हैं। यही वजह है कि घर से बाहर जाते ही जायसवाल को लेकर टीम इंडिया (Team India) की परेशानी बढ़ जाती है।
यशस्वी जायसवाल के पास था वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
जायसवाल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद को साबित करने के साथ एक खास उपलब्धि हासिल करने का भी मौका था। दरअसल यशस्वी 2024 में अभी तक 32 टेस्ट छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में वह पर्थ टेस्ट में 2 छक्के और लगाने में कामयाब होते हैं तो, वह न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच देते।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘पाकिस्तान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं विराट….’