केएल राहुल के 26 रन देखकर गौतम गंभीर ने बनाया मन, अब अगले 4 मैचों में करेंगे ओपन, इस नंबर पर खेलेंग रोहित
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। रोहित की वापसी के साथ उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं मैनेजमेंट क्या फैसला ले सकती है..
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘पाकिस्तान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं विराट….’
पर्थ टेस्ट में KL Rahul ने की ओपनिंग
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) पर्थ टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए। यशस्वी जायसवाल के शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने संभल कर बल्लेबाजी की। इस दौरान वह अलग लय में दिखाई दिए। तेज गेंदबाजों के सामने उनका डिफेंस लाजवाब था। उनकी पारी विवादित निर्णय के साथ समाप्त हुई। वह 74 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस पारी के बाद अब सवाल है कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद राहुल को क्या ओपनिंग से हटाया जाएगा या रोहित शर्मा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे?
अगले 4 टेस्ट में करेंगे पारी की शुरुआत
पर्थ टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी को देखते हुए गौतम गंभीर पूरे दौरे पर उन्हें टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकते हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल हमेशा ही अपनी टीम के एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। एशिया से बाहर राहुल ने बतौर ओपनर 51 टेस्ट पारियों में 1682 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने विदेश में 6 शतक भी जड़े हैं। जिसके चलते टीम मैनेजमेंट रोहित के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकता है।
इस नंबर बल्लेबाजी कर सकते हैं रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ये वही क्रम है, जहां बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसी नबंर पर आकर हिटमैन ने अपना पहला शतक भी जड़ा था। 2019 से पहले वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। 2017 में हिटमैन की औसत 127 की थी। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) से ओपनर करा रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ नाम के दम पर पर्थ टेस्ट में खेलने उतरा है रहाणे का दुश्मन, पिछली 15 पारी में जख्म के सिवा नहीं दिया कुछ