News

केएल राहुल के साथ हुई नाइंसाफी, ऑस्ट्रेलिया ने जमकर की बेईमानी, इस नए एंगल ने किया दूध का दूध पानी का पानी

22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होती नजर आई। इस बीच अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सधी हुई पारी खेल सबको काफी प्रभावित किया। ओपनिंग करते हुए वह शानदार लय में नजर आए।

ऐसे में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट कर टीम इंडिया पर दबाव बनाया। लेकिन अब केएल राहुल के इस विकेट पर बवाल मच गया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी का आरोप लगाया गया। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….

केएल राहुल के साथ हुई नाइंसाफी 

KL RAHUL

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी अहम है। इस सीरीज में हार झेलने वाली टीम का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है। इस बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियन टीम भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ नाइंसाफी करती नजर आई, जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। दरअसल, हुआ ये भारत की पारी के 23वें ओवर में कंगारू टीम की ओर से गेंदबाजी के लिए मिचेल स्टार्क आए। 

ऑस्ट्रेलिया पर लगे बेईमानी की आरोप 

ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क का सामना केएल राहुल से हुआ। उनके द्वारा गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ (KL Rahul) ने डिफेंड करने की कोशिश की। इसके बाद गेंद बल्ले के करीब से होती हुई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई।

इसके चलते कंगारू टीम ने कैच आउट की अपील की, जिसमें अंपार ने कोई भी रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यु का रुख किया। तभी थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो उसमें कुछ हलचल हुई, जिसकी वजह से उन्होंने केएल राहुल को आउट करार दे दिया और वह पवेलीयन को लौट गए। 

सोशल मीडिया पर मची खलबली 

भले ही रिव्यू के दौरान अल्ट्रा एज में हलचल नजर आई, लेकिन जब रीप्ले दिखाई जा रहा था तो उसमें गेंद बल्ले से लगती हुई नजर नहीं आ रही थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि बैट बल्लेबाज के पैड पर लगा है। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने किसी और एंगल से रिव्यू नहीं देखा। इसकी वजह से कमेंट्री बॉक्स में मौजूद चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत सप्रू समेत क्रिकेट फैंस ने ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप लगाए। केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी जुझारू पारी में 74 गेंदों पर 26 रन जड़े। 

केएल राहुल के विकेट पर भारतीय फैंस का रिएक्शन

यह भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 90 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, थक गए गेंदबाज, शतकों का ‘छक्का’ लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: सरफराज खान का करियर खाने आया उन्ही का करीबी दोस्त, रणजी में तेहर शतक ठोक पेश की टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button