ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज खेलने रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, शमी-अय्यर-ईशान जैसे खिलाड़ियों की हुई वापसी
IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच (IND vs AUS) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पर्थ टेस्ट में भारत ने मेजबान टीम को शिकस्त देकर इस सीरीज को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस दौरे के बाद भारत 2025 के आखिर में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं।
यह भी पढ़ेंः बेन स्टोक्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, 2 साल के लिए किये गए बैन, अब संन्यास लेकर क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
IND vs AUS वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर (IND vs AUS) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं लेकिन इस दौरे के बाद उनके संन्यास की अटलें लगाई जा रही है। टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट से भी वह जल्द संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में जब भारत 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा तो वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हुए नजर आ सकता है। पांड्या वनडे में रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान संभालने के प्रबल दावेदार हैं।
टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ी लेंगे संन्यास
कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के तीन सीनियर खिलाड़ी शायद ही फैंस को दिखाई दें। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर चर्चा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कह सकते हैं।
इन खिलाड़ियों की होगी वनडे टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) होने वाले वनडे सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी होती हुई दिखाई देगी। इसमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम शामिल है। ईशान किशन ऋषभ पंत के बाद दूसरे मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि श्रेयस अय्यर भी खराब फॉर्म के बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2023 विश्व कप के बाद चोटिल हुए मोहम्मद शमी वापसी के साथ जसप्रीत बुमराह के साथ इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे।
यहां देखें IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप।