News

आखिरी 4 टेस्ट में दोगुना हुई टीम इंडिया की ताकत, अजीत अगरकर ने अचानक इन 2 दिग्गजों को दी एंट्री

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है और टीम इंडिया टेस्ट मैच के दूसरे दिन खत्म होने तक एक मजबूत स्तिथि में है।

इस सीरीज के लिए बचे 4 टेस्ट मैचों के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया की ताकत दोगुनी करने का मन बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है, जो कि टीम इंडिया को मजबूती देने का काम करेगी…

यह भी पढ़िए- अफगानिस्तान को फिसड्डी समझकर भारत की सबसे कमजोर टीम का ऐलान, यशस्वी जायसवाल बने कप्तान, सुदर्शन-पाटीदार को मौका

टीम इंडिया में 2 दिग्गजों की एंट्री

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पर्थ टेस्ट के बाद 4 मुकाबले बाकि रहेंगे। खबरों की मानें तो इन बचे हुए मुकाबलों के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव करने का मन बनाया है। दो दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल तिया जा रहा है। आपको बता दें यहां हम रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की बात कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अगर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में जुड़ते हैं तो अगले मैच में इनका खेलना लगभग पक्का ही माना जा रहा है। 

रोहित शर्मा की होगी टीम इंडिया में एंट्री

Ajit Agarkar

ऐडिलेड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा भी टीम इंडिया के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान पर्थ में जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। अपने निजी कारणों का हावाला देते हुए उन्होंने पहले टेस्ट से खुद को बाहर करने का फैसला किया था। उनके टीम के साथ शामिल होने से टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी, इसी के चलते अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऐसा मन बनाया है। 

मोहम्मद शमी करेंगे भारतीय टीम में वापसी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करने को बेताब नजर आ रहे हैं। हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कब टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इंजरी के बाद वापसी करते हुए उन्होंने रणजी में बंगाल की तरफ से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट झटके थे तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए। ऐसे में अगर वो टीम इंडिया के साथ जुडे़ंगे तो तो टीम काफी मजबूती देने का काम करेंगे। 

यह भी पढ़िए- 4,4,4,6,6,6… रणजी ट्रॉफी में गरजा भारत के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी विजय शंकर का बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक

 

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button