News

अनसोल्ड का ठप्पा लिये घूम रहे शार्दुल ठाकुर की ऑक्शन के बाद हुई चांदी, इस फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 में कराई एंट्री

Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस दो करोड़ रखा था. लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा पर इसके बावजूद वो आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे. अब वो कैसे खेलते नजर आएंगे. साथ ही कौन सी टीम में वो शामिल होंगे इसका भी खुलासा हो चुका है. कौन है ये फ्रेंचाइजी बताएंगे आपको इस खबर में….

Shardul Thakur ऐसे खेल सकते हैं आईपीएल 2025

   Mumbai Indian,  Shardul Thakur  , IPL 2025

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आईपीएल 2025 में एंट्री मिल सकती है. अगर कोई खिलाड़ी सीजन के बीच में उपलब्ध नहीं होता है या फिर चोट का शिकार हो जाता है. तो शार्दुल को मौका मिल सकता है. इसका उदाहरण पिछले साल की एक घटनाओं से लिया जा सकता है, जब जेसन रॉय अचानक अनपलब्ध हो गए थे. तो केकेआर ने उनकी जगह फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ा था. फिल साल्ट को मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था.

मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन सकते  

लेकिन जेसन रॉय के आईपीएल से हटने की वजह से फिल साल्ट को मौका मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसी तरह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी आईपीएल 2025 खेल सकते हैं. लेकिन वो किस टीम से खेल पाएंगे. ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन अंदाजा लगाया जाए तो वो मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं. अब वो मुंबई से कैसे जुड़ सकते हैं. इसकी वजह दीपक चाहर हैं. पिछले तीन सीजन से ये देखने को मिल रहा है. चाहर को चोटों की समस्या रही है. ऐसे में अगर फिर से दीपक चाहर को ऐसी कोई समस्या होती है तो मुंबई शार्दुल ठाकुर को अपने खेमे से जोड़ सकती है।

ऐसा रहा है शार्दुल ठाकुर का आईपीएल प्रदर्शन

दीपल चाहर चोट की वजह से आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सभी मैच नहीं खेल पाए. वहीं अगले सीजन 2025 में भी वो सभी मैच चोट की वजह से नहीं खेल पाते है तो आने वाले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए  शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)  को मौका मिल सकता है. अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो पिछले सीजन तक उन्होंने 95 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 307 रन बनाए थे. उन्होंने लीग में 1 अर्धशतक भी लगाया था. आईपीएल में शार्दुल का सर्वोच्च स्कोर 68 रन है.

ये भी पढ़िए : GT में एंट्री होने से खुश नहीं हैं मोहम्मद सिराज, जल्द करने जा रहे हैं RCB में वापसी, खुद किया ऐलान

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button