रोहित शर्मा ने जिसका किया इंटरनेशनल करियर खत्म, उसकी मुंबई इंडियंस में हुई एंट्री

---Advertisement---

आईपीएल 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन का पहला दिन बेहद ही शानदार रहा। इसके बाद दूसरे दिन भी कई भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल है। ऑक्शन टेबल पर जबरदस्त एक्शन के बीच मुंबई ने कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। 

मुंबई इंडियंस ने इस बार एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है जिसका इंटरनेशनल करियर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी पहले ही खत्म कर चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी के ऊपर मुंबई को इतना भरोसा है…

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट की जीत के साथ ही WTC फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जडेजा-अश्विन बाहर, रेड्डी-सुंदर की जगह बरकरार

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन खिलाड़ियों को खरीदना जारी रखा और चेन्नई के लिए अहम भूमिका निभाने वाले दीपक चहर को अपने साथ जोड़ लिया। मेगा ऑक्शन में मुंबई ने दीपक चहर को 9.25 करोंड़ में खरीद लिया है। चेन्नई और मुंबई की टीम के बीच दीपक चहर के लिए भिड़ंत देखने को मिली लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार ली। लेकिन आपको बता दें कि कहा जाता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका इंटरनेशनल करियर खत्म किया था। 

चेन्नई के लिए खेल चुके हैं चहर

दीपक चहर बीते काफी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इंजरी उनके लिए एक समस्या बनी रही है। शुरूआत से ही आईपीएल में उन्हें धोनी की कप्तानी में खेलने को मिला है। आईपीएल में साल 2016 में उन्हें पुणे की टीम से खेलने का मौका मिला था। इसके बाद साल 2018 से लेकर साल 2024 तक वो चेन्नई के लिए खेल रहे थे। लेकिन 2025 में होने वाले आईपीएल में वो मुंबई की जर्सी में नजर आने वाले हैं। 

दीपक चहर का आईपीएल करियर

तोज गेंदबाज दीपक चहर का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पिछले सीजन में केवल 8 मैच खले थे और उनके नाम केवल 5 विकेट ही हुए थे। उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने खेली 81 पारियों में 77 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी बेहद ही शानदार रहा है, उन्होंने 7.98 रन प्रति ओवर के रेट से गेंदबाजी की है। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से लगाई आग, अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 399 बॉल पर ठोक डाले इतने रन

 

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---