ईशान-गिल के बाद इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने भी किया सचिन-सहवाग-रोहित वाला कारनामा, विजय हजारे ODI में ठोका 202 रन का दोहरा शतक

---Advertisement---

Rohit Sharma: रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर भारत के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है। इतना ही नहीं, भारत के युवा खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल ने भी पिछले साल वनडे में दोहरा शतक जड़कर अपना नाम उपलब्धि दर्ज कराई। खास बात यह है कि सिर्फ इन दो युवाओं ने ही नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ा है। फर्क सिर्फ इतना है कि युवा बल्लेबाज का दोहरा शतक विजय हजारे में देखने को मिला था। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी के इस प्रदर्शन ने सभी को अपने आगे नतमस्तक कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी जिसने यह कारनामा किया है।

इस बल्लेबाज ने Rohit Sharma जैसा दोहराया दोहरा शतक का कारनामा

 Karan Kaushal, Vijay Hazare

वह खिलाड़ी जिसने रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा कारनामा किया है। वह कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड के करण कौशल हैं, जिन्होंने 2018 के रणजी ट्रॉफी मैच में सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की विनाशकारी पारी खेलकर कहर बरपा दिया था। उन्होंने अपनी पारी महज 135 गेंदों पर लिखी। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 9 छक्के निकले। यानी इस खिलाड़ी ने 27 गेंदों पर 126 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए।

करण कौशल ने ठोके 202 रन

आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह प्रदर्शन करके सिक्किम को तहस-नहस करने वाले उत्तराखंड के इस बल्लेबाज करण कौशल कितने आक्रामक हैं। आपको बता दें कि 202 रनों की पारी खेलकर उत्तराखंड ने सिक्किम के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 366 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम महज 167 रनों पर ढेर हो गई, जिसकी वजह से उत्तराखंड ने 99 रनों से जीत दर्ज की।

ऐसा रहा है अब तक इस बल्लेबाज का करियर

जानकारी के लिए बता दें कि कर्ण वीर कौशल का जन्म 25 अगस्त 1999 को देहरादून में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। लिस्ट ए घरेलू क्रिकेट में अगर कर्ण कौशल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 की औसत से 757 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर में 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 202 रन का रहा जो उन्होंने सिक्किम के खिलाफ बनाया था।

ये भी पढ़िए: अनसोल्ड होने के बाद भी IPL 2025 में खेल सकते हैं ये 3 सुपरस्टार खिलाड़ी, खुद फ्रेंचाइजियां अपनी टीम में करेंगी शामिल!

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---